एलएंडटी फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

एलएंडटी फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 7:41 PM

सिमरी बख्तियारपुर . बीते 10 जनवरी को एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट की घटना में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला अंतर्गत महेशखूंट निवासी गुड्डू कुमार एलएंडटी फाइनेंस कंपनी में कर्मी है. वह प्रतिदिन की तरह 10 जनवरी को विभिन्न गांवों में कलेक्शन कार्य करते हुए दोपहर करीब 11 बजे एक गांव पहुंचे थे. इसके बाद दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वह हमीदपुर के लिए प्रस्थान किए. गांव से कुछ दूरी पर बांसवाड़ी के समीप एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया.आरोप है कि दो बदमाशों ने उनका हाथ पकड़ लिया, जबकि तीसरे बदमाश ने पिस्टल दिखाकर उनके पैंट की जेब से 49,300 रुपये छीन लिए और फरार हो गया.घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने बख्तियारपुर थाना में इसकी सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि लूट कांड में पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को पहाड़पुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है