सड़क हादसे में वृद्धा की मौत

पोते को हॉस्टल छोड़कर आ रही थी वापस

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 9:47 PM

पोते को हॉस्टल छोड़कर आ रही थी वापस सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार के निकट स्थित एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर उस वक्त हुई, जब वह अपने पोता को स्कूल के हॉस्टल से छोड़कर वापस अपने घर पहाड़पुर आ रही थी. मृतका थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार निवासी स्व असरफी सहनी की 60 वर्षीय पत्नी काबो देवी थी. घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि बुधवार को वह स्वजन के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पोता को जिले के बनगांव थाना स्थित सिरादेयपट्टी के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में छोड़ने गयी थी. जहां से वह अपने पोता को स्कूल में छोड़कर वापस घर लौट रही थी. जैसे ही वह सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग के दिवारी स्थान के समीप पहुंची कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्वजनों को दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों द्वारा आनन- फानन में उसे स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्वजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version