सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, घर में मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, घर में मचा कोहराम
सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बेला गांव समीप शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध पटोरी निवासी 60 वर्षीय कपलेश्वर सादा ई रिक्शा से घर आ रहा था. उसी समय चार पहिया वाहन की ठोकर लगने से मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू की और शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा. इस घटना में उसकी पुत्री मसो राजकुमारी देवी, ममता देवी, पूनम कुमारी भी जख्मी हो गयी है. सभी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने कई लोगों पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित सुधीर कुमार सिंह ने सदर थाना में दिये आवेदन में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी प्रेमलता देवी के नाम से जमीन खरीदकर 13 नवंबर 2024 को उसकी रजिस्ट्री करवाई थी. उक्त जमीन पर बाउंड्रीवाल भी खड़ा करवा दिया था. आवेदन में पीडित ने कहा कि सौरभ मिश्रा, भास्कर कुमार, कल्पना कुमारी, श्रीकांत लाल दास, अनिकेत राज, कुमार चंदन, आरती दास सहित आसपास के कई लोग एकजुट होकर जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट की और धमकी दी कि यदि 25 लाख रुपये रंगदारी नहीं दोगे तो जमीन पर काम नहीं करने दिया जायेगा. पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंग प्रवृत्ति के लोग फर्जी कागजात तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री कराने की कोशिश भी कर रहे हैं. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. नौकर घर से लापता, दिया आवेदन सहरसा. कोशी चौक निवासी महादेव खां ने सदर थाना में अपने नौकर के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया कि ननकू उर्फ सूरन मुखिया पिछले नौ महीने से उनके यहां घरेलू काम करता था. 12 अगस्त को ननकू 2 हजार रुपये लेकर यह कहकर घर से निकला था कि उसे समस्तीपुर में किसी दोस्त के बेटी के मुंडन में जाना है. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. परिजनों के अनुसार उसका मोबाइल भी पिछले तीन दिनों से बंद आ रहा है और किसी भी तरह का संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है. लापता युवक ननकू उर्फ सूरन मुखिया, पिता उमेश मुखिया बिहरा का बताया गया है. परिजनों ने पुलिस से जल्द खोज निकालने की गुहार लगायी है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. ……………………………………………………………………….. कचरा फेंकने को लेकर विवाद मारपीट व लूट तक पहुंचा सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड नंबर 20/34 में कचरा फेंकने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट और लूटपाट तक पहुंच गया. पीड़ित ऋषभ राज पिता संजय स्वर्णकार ने सदर थाना में आवेदन देकर पड़ोसी चंदन रजक पिता संजय रजक पर गाली-गलौज, धमकी, मारपीट और सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया कि 15 अगस्त की शाम संजय रजक का बेटा चंदन रजक अपने साथियों संग नशे की हालत में घर के सामने हंगामा कर रहा था. इसी दौरान कॉरेक्स की बोतल पीने के बाद उसका डिब्बापीड़ित के दरवाजे पर फेंक दिया. विरोध करने पर चंदन ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने परिजनों व साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. आरोप है कि चंदन ने डंडे से ऋषभ के छोटे भाई ऋतिक कुमार के पैर पर वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच आरोपित ने गले में पहनी सोने की चेन भी खींच लिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. ………………………………………………………………… छात्रा का अपहरण सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर11 से 14 वर्षीय छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. छात्रा के नाना शंकर साह ने सदर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी नातिन को शादी की नीयत से नामजद आरोपित द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पीड़ित ने बताया कि छात्रा 16 अगस्त की सुबह साढ़े छ्ह बजे से लापता है और वह घर का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गयी है. सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बेटी के लापता होने का दर्ज कराया मामला सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मीरा सिनेमा रोड निवासी जवाहर ठाकुर ने अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी टाइपिंग इंस्टीट्यूट जाती थी. इसी दौरान बटराहा भारतीय नगर वार्ड नंबर 26 निवासी सोनू साह पिता शंभु साह उसे लगातार छेड़छाड़ कर परेशान करता था और जबरन शादी करने का दबाव बनाता था. इस संबंध में पूर्व में सोनू के परिजनों को चेतावनी भी दी गयी थी. आवेदन में बताया कि 14 अगस्त की सुबह 10 बजे छात्रा घर से इंस्टीट्यूट जाने के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिवार ने खोजबीन शुरू की व 15 अगस्त को शाम सात बजे सोनू साह के घर पहुंचे. जहां सोनू और उसके परिवार ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि लड़की को तलाशने का कोई फायदा नहीं है. उसका इंतजाम कर दिया गया है. इतना ही नहीं, केस करने पर पूरे परिवार की हत्या की भी धमकी दी गयी. पीड़ित पिता को आशंका है कि सोनू साह और उसके परिजन उनकी बेटी को घर में छुपा कर रखे हैं. उन्होंने पुलिस से तत्काल बेटी की बरामदगी और आरोपी परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
