मचान पर सब्जी लगाने के लिए अब किसानों को दिया जा रहा अनुदान

मचान पर सब्जी लगाने के लिए अब किसानों को दिया जा रहा अनुदान

By Dipankar Shriwastaw | August 12, 2025 6:01 PM

जिले के चार सौ किसानों को मिलेगा इसका लाभ, होगी दोगुनी कमाई सहरसा . उद्यान विभाग ने मचान खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान योजना शुरू की है. इस योजना के तहत मचान पर सब्जियां उगाने के लिए किसानों को लगने वाले खर्च का आधा हिस्सा सरकार देगी. जिससे उनकी लागत कम होगी व मुनाफा बढ़ेगा. इसके लिए जिले के चार सौ किसानों को लाभ मिलेगा. मचान विधि में सब्जी की खेती के लिए सब्जी उत्पादक किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार की योजना की मदद से मचान विधि में लत्तीदार सब्जी की खेती किसान कम लागत में कर सकते हैं. इस विधि में खेत के चारों ओर बॉस की बत्ती से खेत तैयार किया जाता है व बांस बत्ती के सहारे लत्तीदार सब्जी की खेती की जाती है. उद्यान विभाग ने मचान खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान योजना शुरू की है. मचान पर सब्जियां उगाने के लिए किसानों को लगने वाले खर्च का आधा हिस्सा सरकार देगी. जिससे उनकी लागत कम होगी एवं मुनाफा बढ़ेगा. यह योजना खासकर उन किसानों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास जमीन कम या सीमित है. वे पारंपरिक खेती नहीं कर पा रहे हैं. वहीं इस योजना से छोटे किसानों को काफी लाभ होगा. जिनके पास खेती योग्य भूमि नहीं है वे अपने आवासीय परिसर में मचान विधि से सब्जी की खेती कर सकेंगे. वहीं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ किसानों को दिया जायेगा. तेजी से लोकप्रिय हो रही मचान विधि जानकारी देते सहायक निदेशक उद्यान शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मचान खेती जिले में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. यहां भूमि की कमी व जलजमाव जैसी समस्याओं के कारण खेती कठिन है. मचान खेती में ऊंचे प्लैटफॉर्म या मचान बनाकर सब्जियां उगाई जाती हैं. जिससे जगह की बचत होती है एवं जलभराव के दौरान भी फसल सुरक्षित रहती है. इससे ना केवल उत्पादन बढ़ता है. बल्कि किसानों की आमदनी में भी सुधार आता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को सीधा फायदा पहुंचे, इसके लिए अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भेजी जायेगी. इसके अलावा, विभाग किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए कृषि तकनीकों पर भी मार्गदर्शन देगा. जिससे उनकी उपज गुणवत्ता में बेहतर हो व बाजार में उन्हें उचित दाम मिले. यह कदम किसानों को नवीनीकृत खेती के तरीकों से परिचित कराने का भी प्रयास है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सलाह दी गयी है कि वे जल्द आवेदन करें. यह योजना सीमित किसानों के लिए है व आवेदन की प्रक्रिया समयबद्ध है. आवेदन करते समय किसानों को अपने आधार कार्ड, बैंक खाते एवं जमीन के कागजात तैयार रखना जरूरी होगा. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना एवं क्षेत्रीय कृषि उत्पादन को मजबूत करना है. 125 स्क्वायर मीटर में बनाना होगा मचान जानकारी देते सहायक निदेशक उद्यान शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को 125 स्क्वायर मीटर में मचान बनाना होगा. जिसकी कुल लागत मूल्य 45 सौ है जिसका 50 प्रतिशत अनुदान सरकार के द्वारा दी जाएगी. यानी किसान के खाते में 2250 रुपया अनुदान के तौर पर दिया जाएगा. इस योजना के मदद से किसान लत्तीदार सब्जी की सफल खेती कर सकेंगे एवं अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. उन्होंने कहा कि मचान खेती किसानों के लिए आर्थिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. यह आर्थिक बोझ कम करेगा,. नई तकनीक को अपनाने में मदद करेगा एवं कृषि को और ज्यादा टिकाऊ बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है