सिमरी बख्तियारपुर में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद राजेंद्र चौधरी ने ली शपथ

उपचुनाव में विजयी घोषित हुए नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को नगर परिषद सभा भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

By Dipankar Shriwastaw | July 23, 2025 7:05 PM

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 से हाल ही में संपन्न उपचुनाव में विजयी घोषित हुए नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को नगर परिषद सभा भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उन्हें शपथ सहरसा के अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार ने दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ आलोक राय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की सहित सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. इस मौके पर अपर समाहर्ता संजीव कुमार ने नव निर्वाचित पार्षद को बधाई देते हुए कहा कि वे वार्ड की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें और विकास को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ वार्डवासियों तक समय पर पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करना आवश्यक है. समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी श्री चौधरी को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल में वार्ड के सर्वांगीण विकास की आशा जतायी. शपथ ग्रहण के दौरान नगर परिषद परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा. फूल-मालाओं के साथ लोगों ने अपने नए पार्षद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. महिलाओं और बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी भागीदारी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है