नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त आईएएस कुमार गौरव ने लिया योगदान

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता में होगा

By Dipankar Shriwastaw | January 15, 2026 6:15 PM

सरकारी योजनाओं का सही से होगा अनुपालनः डीडीसी सहरसा जिले में पदस्थापित उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला के स्थानांतरण के बाद नव पदस्थापित आईएएस गौरव कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में पदभार ग्रहण किया. स्थानांतरित उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने उन्हें पदभार सौंपा. इस दौरान विभागीय कार्यवाही पूरी की. नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि सभी विकास के कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो, इसका हर हाल में पालन किया जायेगा. जिलाधिकारी के निर्देश के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता में होगा. सही लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले, इसे हर हाल में पालन कराया जायेगा. सरकार की सभी योजनाओं को समय पर पूरा कराने का कार्य करेंगे. विभाग के सभी कर्मियों के साथ बेहतर तालमेल कर विकास योजनाओं को धरातल पर लाया जायेगा. मौके पर विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है