दिन में लगा टीका, रात में हो गयी नवजात की मौत

टीकाकरण के बाद परिजन नवजात को लेकर घर चले गये. जहां देर रात नवजात की मौत हो गयी.

By Dipankar Shriwastaw | January 15, 2026 6:13 PM

आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को दिया गया था ओपीवी 1 का टीका आक्रोशित परिजनों ने सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग को कर दिया जाम निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा देने के बाद यातायात हुआ बहाल सोनवर्षाराज काशनगर थाना क्षेत्र के मैना गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बीते बुधवार को किए गये ओपीवी-1 टीकाकरण के बाद एक नवजात बच्चे की देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. जिसके बाद घटना से आक्रोशित परिजनो ने टीकाकरण के दौरान एएनएम पर गलत सुई लगाये जाने से बच्चे की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार की सुबह सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग में मैना गांव के समीप सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही काशनगर थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों व परिजनों को निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद जाम हटा यातायात बहाल कराया. मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बीते बुधवार को पड़रिया पंचायत के मैना वार्ड 1 निवासी रमेश सादा के 4 माह के नवजात पुत्र दिव्यांशु कुमार को ओपीवी-1 का टीका लगाया गया था. टीकाकरण के बाद परिजन नवजात को लेकर घर चले गये. जहां देर रात नवजात की मौत हो गयी. जिसके बाद नवजात की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. इस दौरान परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात एएनएम पल्लवी पर गलत सुई देने व लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा रहे थे. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही काशनगर थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष के परिजनों को किया जा सका. वहीं पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. मामले को लेकर एएनएम पल्लवी कुमारी से दूरभाष पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है