हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में जिले के नीरज कुमार का हुआ चयन
हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में जिले के नीरज कुमार का हुआ चयन
खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में उत्साह सहरसा. 15वां हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जालधर पंजाब में 12 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जिले के नीरज कुमार पिता कुमुद चौधरी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी के रूप में हुआ है. जो जिले के लिए हॉकी खेल जगत में गौरव की बात है. चयन पर जिले के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. जिला हॉकी एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ रेणु सिंह, टीएन सिंह, कुमार अनिरबन चौधरी, मोहन साह, लाजवंती झा, अमित ठाकुर, चेयरमैन सह विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रमण झा, डॉ शशिशेखर सम्राट, शंभू प्रसाद यादव, प्रभाकरण देव, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, प्रमोद झा, रश्मि सोरेन, अमर ज्योति, ब्रजेश कुमार, सर्वेश कुमार, आशीष सिंह, शशिभूषण, अंशु मिश्रा, बलवीर सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष, सचिव ने खुशी व्यक्त की. हॉकी संघ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि वर्तमान जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने हॉकी खेल के अभ्यास के लिए मैदान के बारे में हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही हॉकी एशोसिएशन आफ बिहार के सचिव की ओर से भी भरपूर सहयोग करने का आश्वासन मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
