चल-अचल संपत्ति जब्त, चिपकाया नाेटिस

सीओ एवं थाना अध्यक्ष ने मंगलवार को धबौली पूर्वी पंचायत स्थित केशवपुर बस्ती निवासी कारी यादव पिता अनंत यादव के घर को सील करते हुए जब्त जमीन पर नोटिस भी चिपकाया.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 7:09 PM

पटियाला हाउस कोर्ट न्यू दिल्ली के आदेश पर की गयी कार्रवाई

पतरघट. सीओ एवं थाना अध्यक्ष ने मंगलवार को धबौली पूर्वी पंचायत स्थित केशवपुर बस्ती निवासी कारी यादव पिता अनंत यादव के घर को सील करते हुए जब्त जमीन पर नोटिस भी चिपकाया. प्रभारी सीओ खुशबू कुमारी ने बताया कि यशदीप चहल जेएमएफसीओ रूम नंबर 21 फस्ट फ्लौर मेन बिल्डिंग पटियाला हाउस कोर्ट न्यू दिल्ली सीसीएन 1683/17 के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहरसा के द्वारा कारी यादव की सभी चल व अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि प्राप्त आदेश के आलोक में प्रशासन द्वारा जब्त कतरते नाेटिस चिपकाया गया है. प्रभारी सीओ खुशबू कुमारी ने बताया कि कारी यादव के हिस्से के मकान में दो कमरा को सील किया गया है तथा उक्त जमीन को जब्त कर प्लांट पर नोटिस भी चिपकाया गया है. इस दौरान मकान सील करने में थाना अध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार, आरओ जयंती झा, राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है