आधा दर्जन से अधिक घर जले, लाखों का नुकसान

आधा दर्जन से अधिक घर जले, लाखों का हुआ नुकसान

By Dipankar Shriwastaw | December 8, 2025 6:25 PM

कोसी तटबंध के अंदर डरहार गांव में अचानक लगी आग लाखों की संपत्ति नष्ट नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर स्थित डरहार गांव में सोमवार की शाम अचानक आग लग जाने से वार्ड नंबर 09 के कई घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में मो. सेदुल, मो. अमरुल, मो. असलम, मो. हैदर, मो. आजाद, मो. सदरे, मसोमात खजीदा, मो. बदरे और मो. कलीमुद्दीन सहिय अन्य के घरों में रखी सारी संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. लेकिन डरहार में अग्निशमन गाड़ी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रशासनिक सहायता समय पर नहीं मिल सकी, जिसके कारण नुकसान और बढ़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक परिवारों को लाखों रुपए का भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने अंचल प्रशासन से मांग की कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि मुखिया कोष से भी पीड़ित परिवारों को मदद दी जायेगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं के दौरान समय पर राहत और बचाव कार्य हो सके. अंचल अधिकारी मोहन बहन ने बताया कि अग्निपीड़ितों को शीघ्र राजस्व कर्मचारियों को भेजकर आपदा कोष से लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है