profilePicture

रमेश झा महिला कॉलेज के पुस्तकालय भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

रमेश झा महिला कॉलेज के पुस्तकालय भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

By Dipankar Shriwastaw | July 5, 2025 6:44 PM
an image

सहरसा . रमेश झा महिला महाविद्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन ने विधायक कोष से निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या उषा सिन्हा ने विधायक डॉ आलोक रंजन व भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा को पाग, चादर, बुके देकर सम्मानित किया व आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने पूर्व मंत्री बिहार सरकार रमेश झा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते उन्होंने कहा कि भुपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का एक मात्र यह महिला महाविद्यालय है जिसका जीर्णोद्धार आवश्यक है. कुछ पुराने भवन को तोड़कर नया बनाने की आवश्यकता है. विधायक मद से पहले भी 20 लाख के लागत से लैब का निर्माण कराया गया था. लेकिन पुस्तकालय भवन के बन जाने से छात्रों को लाइब्रेरी में पठन-पाठन में सुविधा होगी. उद्घाटन समारोह में प्रो. डॉ एके ठाकुर, प्रो डॉ अभय कुमार, प्रो संजीत कुमार सिंह, शिव भूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा भैरव झा, नगर अध्यक्ष अभिनव सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version