जिले के कई सड़क की मरम्मत के संबंध में पथ निर्माण मंत्री से मिले विधायक डॉ आलोक रंजन
चर्च सिमराहा पथ के पहले किलोमीटर में पीक्यूसी निर्माण कार्य की मांग की.
निर्माण के लिए मंत्री ने तत्काल लिया संज्ञान सहरसा सदर विधानसभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़क, जो यातायात के दृष्टिकोण व लोकहित में अति महत्वपूर्ण है, की मरम्मति कराने को लेकर सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन से मिलकर आग्रह किया. उन्होंने अपने पत्र में सहरसा के बरियाही से बनगांव पथ की मरम्मति कार्य, सोनवर्षाराज से बैजनाथपुर पथ एसएच 59 के नौवें किलोमीटर स्थित भवटीया गांव में नाला निर्माण का प्रस्ताव, सराही मोड़, ठाकुर शर्मा चौक पथ में मारूफगंज में पीक्यूसी निर्माण कार्य, महिषी-चैनपुर पथ में तारा मंदिर एवं नीलकंठ मंदिर चैनपुर के समीप पीक्यूसी निर्माण कार्य, सहरसा-सोनवर्षा कचहरी पथ में सुलिंदाबाद एवं विशनपुर ग्राम में पीक्यूसी निर्माण कार्य, शिवपुरी ढ़ाला, चर्च सिमराहा पथ के पहले किलोमीटर में पीक्यूसी निर्माण कार्य की मांग की. पथ निर्माण मंत्री ने तत्क्षण चीफ इंजीनियर को इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई करने का आदेश दिया. विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि इससे पूर्व भी जिले का महत्वपूर्ण बायपास सड़क कहरा कुटी से बेंगहा होते जज कॉलोनी तक सड़क का चौड़ीकरण कराने का उन्होंने पथ निर्माण मंत्री को आग्रह किया था. जिसकी स्वीकृति के बाद निविदा आमंत्रित कर दी गयी है. इसके आलवे दो अन्य बायपास स्वीकृति की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से संबंधित कार्य उनकी प्राथमिकता. हम पूरी तत्परता के साथ कार्य निष्पादन के लिए प्रयास करते रहते हैं. जिसका नतीजा है कि सहरसा विधानसभा क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाया है. आगे भी उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
