वार्ड सदस्य के असामयिक निधन पर मंत्री ने दी सांत्वना
वार्ड सदस्य के असामयिक निधन पर मंत्री ने दी सांत्वना
पतरघट. कपसिया बस्ती निवासी वार्ड सदस्य 48 वर्षीय रमण कुमार सिंह के असामयिक निधन की सूचना पाकर बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने मंगलवार को उनके घर पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर मातमपूर्सी करते परिजनों को सांत्वना दी. कपसिया बस्ती स्थित वार्ड 11 के वार्ड सदस्य रमण कुमार सिंह का बीते बुधवार को इलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया था. मंत्री सादा ने वार्ड सदस्य के परिजनों को ढांढस बंधाते असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह, पूर्व जिप सदस्य अंजनी कुमार सिंह, गोविंद सादा, धनश्याम झा, पंकज सिंह, राघव सिंह, नवीन सिंह, अनमोल यादव, गोपाल सिंह, रामकृष्ण यादव, सुभाष सिंह, सुधीर यादव, विकास कुमार, प्रमोद यादव, विजय कुमार सिंह, सुनील यादव, मन्नू सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
