दूध विक्रेता की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

दूध विक्रेता की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

By Dipankar Shriwastaw | October 9, 2025 6:28 PM

प्रतिदिन की तरह सुबह दूध इकट्ठा करने निकले थे अपने घर से सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय दूध विक्रेता सुभाष मेहता की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुभाष मेहता हुसैनचक वार्ड संख्या 4 के निवासी थे और प्रतिदिन की तरह सुबह दूध इकट्ठा करने अपने घर से निकले थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक के भाई महेश मेहता ने बताया कि सुभाष रोज सुबह दूध इकट्ठा करने निकलते थे, लेकिन आज घर से कुछ ही दूरी पर उनकी जिंदगी पर अचानक विराम लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसा इतना भीषण था कि सुभाष मेहता की मौके पर ही हालत गंभीर हो गयी थी. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक सुभाष मेहता अपने पीछे छह बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. सुभाष को एक बेटा और पांच बेटियां है. इधर सुभाष की असामयिक मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पत्नी व बच्चे बेसुध होकर रो-रोकर बुरा हाल में हैं. गांव के लोगों ने प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना की सूचना पर महखड़ की मुखिया शगुफ्ता प्रवीण ने मृतक के घर पहुंच शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. मुखिया ने कहा कि सुभाष मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे. वह वर्षों से दूध बेचकर परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे. उनकी मौत ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है