छातापुर के एक अधेड़ की ट्रेन से गिरने से मौत

पुलिस कोबरामद एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों को घटना से संबंधित सूचना देने पर बताया गया कि मृतक इलाज के लिए घर से निकला था.

By Dipankar Shriwastaw | August 6, 2025 6:49 PM

कहरा सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के सहरसा-मानसी रेलखंड के बलुवाहा गांव के समीप बुधवार को सुबह कुर्ता पायजामा पहने एक अधेड़ की रेलवे पटरी के समीप आधा गला और आधा एक हाथ कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. बुधवार की सुबह स्थानीय खेतों में काम करने गये लोगों द्वारा देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्थानीय सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए शव की तलाशी ली. उसके कुर्ता की जेब से आधार कार्ड सहित एक कागज बरामद हुआ. जिसके आधार पर मृतक की पहचान सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय जगदेव ढ़िरवार के रूप में हुई. पुलिस कोबरामद एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों को घटना से संबंधित सूचना देने पर बताया गया कि मृतक इलाज के लिए घर से निकला था. वही मृतक का गला और हाथ पूर्ण रूप से कटा नहीं पाया गया, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि मंगलवार देर रात या बुधवार अहले सुबह अधेड़ की किसी ट्रेन से गिरकर मौत हो सकती है. सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. जिसके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा और परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है