फ्लैग मार्च कर भयमुक्त मतदान करने का दिया संदेश

आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार की शाम प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | October 8, 2025 5:39 PM

सोनवर्षाराज. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार की शाम प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में बीडीओ अमित आनंद, स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे. इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग करने की अपील की. बीडीओ ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना व मतदाताओं में विश्वास पैदा करना है, ताकि वे बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की अराजकता या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. क्षेत्र में लगातार गश्ती व निगरानी की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है