नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक स्थल पर दो सौ फीट का तिरंगा लगाने को लेकर दिया ज्ञापन

दो सौ फीट का तिरंगा लगाने को लेकर दिया ज्ञापन

By Dipankar Shriwastaw | August 12, 2025 6:03 PM

स्मारक स्थल पर दो सौ फीट तिरंगा नहीं लगा तो आज से चलेगा लगातार आंदोलनः मनीष सहरसा .नेताजी सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक स्थल पर प्रस्तावित दो सौ फीट का तिरंगा के स्थान परिवर्तन कर उप महापौर के रॉयल बैंकेट रिसोर्ट के पास लगाने से आक्रोशित स्थानीय नागरिक, शहरवासियों ने कहा कि यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान है. इसको लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच के कार्यकताओं के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा को ज्ञापन सौंपकर अविलंब स्थान परिवर्तन कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक स्थल पर दो सौ फीट ऊंचाई के तिरंगा लगाने की मांग की. वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच के संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में विचार मंच के संजय सिंह माया, सचिव मनोज यादव, श्याम सुंदर सिंह, राजो सिंह स्थानीय नागरिक रोशन मिश्रा, कारण कुमार, राहुल कुमार, केशव झा, रोहित यादव, मुन्ना सिंह, पप्पू सादा, साधु यादव ने नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही महापौर बेन प्रिया व जिलाधिकारी को प्रतिलिपि भेज मांग की कि नेताजी सुभाष चौक स्मारक स्थल पर दो सौ फीट तिरंगा नहीं लगा तो 13 अगस्त से लगातार आंदोलन चलेगा व नगर निगम का घेराव किया जायेगा. नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि नेताजी का स्मारक स्थल से तिरंगा का हटाना नेताजी का अपमान ही नहीं, बल्कि यह ओछी राजनीति है. नगर निगम द्वारा अभी तक पूर्व में सीमांकन की हुई सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की हिम्मत नहीं है. वहीं सरकारी पैसा से तिरंगा को निजी ज़मीन में रिसोर्ट के सामने लगाया गया. जो बिल्कुल ही बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. नगर निगम के कार्य प्रणाली बेहद ही असंतोषजनक है. आजादी के सबसे बड़े महानायक वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दो सौ फीट तिरंगा को अभिलंब स्मारक स्थल पर लगाया जाये नहीं तो आर पार की आंदोलन के लिए नगर निगम तैयार रहे. कमेटी सचिव मनोज यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र चौक पर स्थानीय नागरिक की मदद से जिला प्रशासन द्वारा सीमांकन कराया गया था. चौराहे के चारों तरफ 90, 90 फीट सरकारी जमीन है. फिर भी नगर निगम को जगह नहीं मिली, यह बिल्कुल ही बर्दाश्त योग्य बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा विखंडित होने के समय जब स्थानीय नागरिकों के द्वारा आंदोलन किया गया था. कहरा अंचल सीओ एवं पथ निर्माण विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में अमीन द्वारा सरकारी जमीन एवं सड़क का सीमांकन कराया गया. वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में बिजली के खंबे एवं ट्रांसफार्मर को सड़क से हटाया गया. सदर विधायक डॉ आलोक रंजन के विधायक मद से नेताजी सुभाष चौक सौंदर्य करण कार्य कराया गया एवं नेताजी की आदमकद प्रतिमा चौराहा पर लगायी गयी. उसी वक्त नगर निगम महापौर बेन प्रिया द्वारा घोषणा की गयी था कि चौक सौंदर्यीकरण के साथ दो सौ फीट की तिरंगा सेल्फी प्वाइंट एवं लाइटिंग का काम नगर निगम द्वारा आगामी समय में कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है