शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी महासंघ की हुई बैठक
शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी महासंघ की हुई बैठक
20 को होने वाले धरना में भाग लेने का निर्णय सहरसा . बनवारी शंकर महाविद्यालय सिमराहा में सोमवार को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी महासंघ की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी सदस्य ने आगामी 20 अगस्त को गेट लाईब्रेरी गर्दनी बाग पटना में महाधरना में भाग लेने का निर्णय लिया. बैठक में मुख्य रूप से प्रो. रविंद्र कुमार, प्रो राजकिशोर यादव, प्रो शिव कुमार यादव, प्रो गोपाल दास,प्रो बिरेंद्र यादव, प्रो उमेश कुमार, प्रो लक्ष मी यादव, प्रो संजय गुप्ता, प्रो नूतन कुमारी, प्रो धर्मशिला कुमारी, प्रो प्रमोद सिंह, प्रो घनश्याम यादव, प्रो लालेश्वर् मंडल डॉ रमेश चन्द्र यादव, प्रो भूपेंद्र प्रसाद यादव, प्रो मनोहर कुमार, प्रो आशा कुमारी सहित अन्य ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
