विवाहिता की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
विवाहिता की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
पति पर हत्या का आरोप सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी वार्ड संख्या 11 में मंगलवार को एक विवाहिता का फंदे से लटकता संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान अंकित शर्मा की पत्नी निशा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद से पति अंकित कुमार शर्मा फरार बताया जा रहा है. प्रेम विवाह के एक साल बाद हुई वारदात तिली जानकारी के मुताबिक अंकित कुमार शर्मा ने करीब एक वर्ष पूर्व निशा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही थी. इसी बीच मंगलवार को अचानक निशा की मौत की सूचना फैलते ही आसपास के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गयी. मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप मृतका की मां ऊषा देवी ने कहा है कि अंकित पिछले एक सप्ताह से सुसराल में ही रह रहा था. वह अपने घर की छत ढलाई के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. निशा ने जब पैसे देने से इंकार किया तो सोमवार रात दोनों में विवाद हुआ और मंगलवार को उसने उसकी निर्मम पिटाई कर दी और बाद में हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. इसके बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया. मायके पक्ष ने इस घटना को पूर्वनियोजित हत्या बताया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और फॉरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही ह. थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इलाके में मातम और गुस्सा घटना के बाद पूरे सिटानाबाद दक्षिणी मोहल्ले में मातम का माहौल है. बड़ी संख्या में लोग मृतका के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. महिलाओं में आरोपी के प्रति गहरा आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
