मनोज रजक बने जिला धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष

मनोज रजक बने जिला धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष

By Dipankar Shriwastaw | August 24, 2025 6:38 PM

सहरसा . अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई का चुनाव रविवार को अंबेडकर पुस्तकालय भवन सुपर मार्केट में संपन्न हुआ. चुनावी प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई. जिसमें जिले भर के पदाधिकारी व गणमान्य लोग शामिल हुए. चुनाव की प्रक्रिया पर्यवेक्षक के रूप में कामेश्वर चौधरी, गणेश रजक, बिपिन रजक व दीप नारायण रजक ने की. विशेष अतिथि के तौर पर मधेपुरा जिला अध्यक्ष कुलदीप रजक, उपाध्यक्ष मनोज रजक, सुपौल जिलाध्यक्ष केडी साफी, उदय साफी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सर्वसम्मति से हुए चुनाव में मनोज रजक चपराम को जिलाध्यक्ष, संजय रजक बैजनाथपुर को जिला सचिव व कृष्णा रजक नया बाजार को कोषाध्यक्ष चुना गया. चुनाव प्रक्रिया में जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद रहे. अपार जनसमर्थन एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष की सहमति एवं एकमत से मनोज रजक को जिलाध्यक्ष चुने जाने पर मौजूद लोगों ने हर्ष व्यक्त किया. मौके पर मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है