सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के इस्लामिया स्कूल के समीप पुल के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक मनोज यादव की इलाज के दौरान सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी.

By Dipankar Shriwastaw | November 12, 2025 6:48 PM

सिमरी बख्तियारपुर. बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के इस्लामिया स्कूल के समीप पुल के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक मनोज यादव की इलाज के दौरान सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नट्टीगढ़ निवासी मनोज यादव बीते 10 नवंबर की शाम बनमा इटहरी स्थित अपने ससुराल जाने के लिए बाइक से निकला था. इसी दौरान इस्लामिया स्कूल के समीप पुल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर भेजा गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी घायल की स्थिति में सुधार ना होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मनोज यादव की मौत हो गयी, जिसके बाद बख्तियारपुर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है