श्रद्धाभाव व उत्साह के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धाभाव एवं उत्साह के साथ मनाया गया.

By Dipankar Shriwastaw | January 14, 2026 6:03 PM

पतरघट. क्षेत्र के पतरघट, पस्तपार, पामा, धबौली ,कहरा, बिशनपुर, किशनपुर सुरमाहा,पहाड़पुर, कपसिया केशवपुर, ठाढी सहित अन्य जगहों पर बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धाभाव एवं उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह सवेरे से ही श्रद्धालुओं द्वारा स्नान ध्यान साधना के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना कर तिल एवं गुड़ से बना तिलकुट चूड़ा, दही, गुड़ से तैयार नैवेद्य भगवान को अर्पित कर वही प्रसाद ग्रहण किया, जबकि एकादशी तिथि को लेकर इस बार स्वादिष्ट खिचड़ी किसी भी जगहों पर नहीं बनायी गयी. पर्व को लेकर बाजार में हरी सब्जियों की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला. बावजूद लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदा. पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा उजला तिल, कतरनी चूड़ा, चीनी, दही, गुड़, तिलकुट, पैकेट बंद मुढ़ी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में काफी भीड़ उमड़ी रही. पतरघट बाजार के निवासी व दूध दही के थोक व खुदरा विक्रेता अनिकेत आशीष ने बताया कि इस वर्ष पर्व को लेकर दूध से अधिक दही की बिक्री काफी अधिक हुई. आमजन अब भैंस व गाय के दूध की जगह सुलभ रूप से उपलब्ध पैकेट बंद दूध व दही को अधिक तरजीह देते हैं. उन्होंने कहा कि 250 ग्राम से लेक 10 किलो तक के डिब्बा बंद दही खूब बिका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है