महिषी के युवक को सुपौल में मारी गोली, जख्मी

प्रखंड के बघवा वार्ड सात निवासी युवक को सुपौल के किशनपुर में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है.

By Dipankar Shriwastaw | January 16, 2026 5:37 PM

महिषी. प्रखंड के बघवा वार्ड सात निवासी युवक को सुपौल के किशनपुर में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बघवा निवासी राहुल कुमार यादव अपनी बहन के यहां सुपौल जिले के किशनपुर गया था. राहुल के बहनोई का गांव के लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच मारपीट के दौरान विपक्षियों ने राहुल के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया व दाहिने पैर में गोली मार कर फरार हो गया. लोगों ने आनन-फानन में किशनपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने शहर के स्वराज हास्पीटल में भर्ती कराया. जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस जख्मी का बयान दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है