कम प्रदूषण वाले वाहन से पर्यावरण संरक्षण व दुर्घटनाओं में आती है कमीः एमवीआई
कम प्रदूषण वाले वाहन से पर्यावरण संरक्षण व दुर्घटनाओं में आती है कमीः एमवीआई
सड़क सुरक्षा माह के तहत एमवीआई के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान सहरसा . सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर मोटरयान निरीक्षक बृजमोहन पटवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को वाहन प्रदूषण नियंत्रण एवं वाहन फिटनेस संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान आमजनों व वाहन चालकों को निर्धारित समय पर वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण जांच कराने, मानक अनुरूप वाहन संचालन एवं नियमित रख-रखाव के महत्व की जानकारी दी गयी. मोटरयान निरीक्षक पटवारी ने बताया कि फिट व कम प्रदूषण वाले वाहन ना केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक हैं. बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाते हैं. इस मौके पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने एवं ओवरलोडिंग व तेज गति से बचने की अपील की गयी. कार्यक्रम में परिवहन विभाग के कर्मी, वाहन चालक एवं आम नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
