12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 7:13 PM

पतरघट. पतरघट पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर 12 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त करते सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पतरघट थाना का प्राथमिक अभियुक्त जम्हरा पंचायत स्थित वार्ड 9 के निवासी संजू सिंह पिता तारानंद सिंह जम्हरा काली स्थान चौक पर घूम रहा है. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार को पुलिस बल के सहयोग से जम्हरा की ओर भेजा गया. जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति ने अपनी बाइक से भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के द्वारा रोक बाइक की तलाशी ली तो डिक्की से कुल 12 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. बाइक को जब्त कर शराब तस्कर संजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान संजू सिंह से शराब पीने की दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद उसकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुईं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त संजू सिंह के खिलाफ पूर्व में भी शराब बरामदगी के मामले में पतरघट,सौर बाजार के पतरघट ओपी में मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है