गैस सिलेंडर के पाइप से रिसाव, आग से घर में तबाही
गैस सिलेंडर के पाइप से रिसाव, आग से घर में तबाही
घर में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख नवहट्टा. प्रखंड के ग्राम पंचायत डरहार अंतर्गत वार्ड संख्या 04 में शुक्रवार की देर शाम गैस सिलेंडर के पाइप से गैस रिसाव होने के कारण भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते घर में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार डरहार पंचायत के बरहारा टोला निवासी दयाशंकर यादव के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज के कारण गैस का रिसाव हुआ, जिससे चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया. आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि फर्नीचर, कपड़े, अनाज, बर्तन, बिस्तर सहित अन्य जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. सौभाग्यवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद अग्निशमन दल को भी सूचना दी गयी, जिनकी मदद से आग बुझाई जा सकी. पूर्व सरपंच वैद्यनाथ यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आंचलिक प्रशासन से आपदा राहत कोष के तहत तत्काल मुआवज़ा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, इसलिए प्रशासन को शीघ्र मदद करनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने भी एकजुट होकर प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री और आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपने जीवन को दोबारा व्यवस्थित कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
