सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी, प्रदर्शन

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी, प्रदर्शन

By Dipankar Shriwastaw | September 28, 2025 6:24 PM

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक एक करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बन रही पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण कार्य शनिवार की देर शाम स्थानीय लोगों के विरोध के कारण सुर्खियों में आ गया. विरोध कर रहे भास्कर चंद, रॉकी भगत, सुरेंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार शर्मा, अर्जुन कोहली और राजू कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. उनका कहना था कि कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देकर रात के अंधेरे में ढ़लाई करायी जा रही है. ताकि गड़बड़ियों को छिपाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है