मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ठेकेदार व मकान मालिक पर हत्या का आरोप

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By Dipankar Shriwastaw | October 10, 2025 6:13 PM

पत्नी ने थाने में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने का लगाया आरोप काम पर बुलाकर ले गया था ठेकेदार, बाद में नाले में मिला अचेत अवस्था में शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में एक घर में कार्य कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड संख्या 02 निवासी 45 वर्षीय चंदेश्वरी ठाकुर के रूप में हुई है.घटना के बाद मृतक की पत्नी शोभा देवी ने ठेकेदार और मकान मालिक पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. क्या है पूरा मामला पुलिस को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी शोभा देवी ने बताया है कि उनके पति पिछले पांच वर्षों से ठेकेदार राजकिशोर उर्फ ललटू मेहता की देखरेख में मजदूरी का काम करते थे. शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ठेकेदार राजकिशोर मेहता अपनी मोटरसाइकिल से घर आए और उनके पति चंदेश्वरी ठाकुर को बख्तियारपुर के दुर्गास्थान निवासी सूरज भगत के यहां काम करने के लिए अपने साथ ले गये. दोपहर करीब बारह बजकर 35 मिनट पर ठेकेदार ने शोभा देवी के पुत्र के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि उसके पिता की तबीयत खराब हो गई है, तुम अपनी मां के साथ जल्दी सूरज भगत के घर आ जाओ. जब शोभा देवी अपने बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ लगभग बारह बजकर 50 मिनट पर सूरज भगत के घर पहुंची तो वहां कोई मौजूद नहीं था. घर के पीछे एक नाले में उनके पति गिरे हुए थे. आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने नाले से बाहर निकाला. उस समय चंदेश्वरी ठाकुर अचेत अवस्था में थे. अस्पताल में मृत घोषित इसके बाद परिजन आनन-फानन में चंदेश्वरी ठाकुर को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्नी शोभा देवी ने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि ठेकेदार राजकिशोर मेहता और मकान मालिक सूरज भगत ने मिलकर एक साजिश के तहत उनके पति की हत्या की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है