बच्चे की लड़ाई में अविभावकों के बीच मारपीट में तीन जख्मी

कुशवाहा चेतना मंच ने किया कुशवाहा समाज की बैठक

By Dipankar Shriwastaw | August 22, 2025 6:40 PM

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के बनमा गांव में बच्चों बच्चों के बीच हुए विवाद में अविभावकों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी में कराया जा रहा है. ईटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 जयनाथ टोला बनमा में गुरुवार को अरुण यादव के पुत्र सत्यम कुमार व राजो यादव के पुत्र के बीच खेलने के दौरान मारपीट हुई. जिसको लेकर रात्रि में ग्रामीण स्तर पर पंचायत बुलायी गयी. जिसमें सामाधन नहीं होने पर शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के अभिभावकों के बीच फिर बात बिगड़ गयी व जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के अरुण यादव की पत्नी रोशन देवी एवं पुत्री आरती कुमारी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गयी. स्वजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. जख्मी रोशन देवी ने बताया कि उनका पुत्र सत्यम खेल रहा था. जिस दौरान गांव के ही राजो यादव, पवन यादव, रमेश यादव एवं रिंकी देवी सहित अन्य लोग मारपीट करने लगे. बचाने आयी तो उन्हें एवं उनकी पुत्री आरती कुमारी के साथ मारपीट की. जिससे हमलोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है