कन्हैया कुमार के बनगांव कार्यक्रम स्थल को गंगाजल से धोकर किया शुद्ध

बनगांव के भगवती स्थान में जहांं कन्हैया कुमार ने मंगलवार की रात्रि भाषण दिया था, उस स्थल को धोकर गंगाजल से शुद्ध किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | March 26, 2025 6:23 PM

सहरसा. बनगांव के भगवती स्थान में जहांं कन्हैया कुमार ने मंगलवार की रात्रि भाषण दिया था, उस स्थल को धोकर गंगाजल से शुद्ध किया गया. नगर पंचायत बनगांव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी की अगुआई में विष्णु जी, माखन जी, आनंद, सूरज, सरोज, बादल सहित अन्य ने स्थल को धोकर साफ किया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वहीं हैं, जिन्होंने देश में विवादित बयान दिया था. जो सब को याद है. फोटो – सहरसा 13 – सफाई करते युवा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है