कला भवन और व्यापार मंडल कार्यालय गोदाम बना नशेड़ियों का अड्डा

कला भवन और व्यापार मंडल कार्यालय गोदाम बना नशेड़ियों का अड्डा

By Dipankar Shriwastaw | October 5, 2025 5:20 PM

लाखों की लागत से बना कई आलीशान भवन और कार्यालय पड़ा है बेकार सौरबाजार . सरकार द्वारा निर्मित लाखों की लागत से बना कई आलीशान भवन और कार्यालय बेकार पड़ा है. उनका निर्माण जिस काम के लिए किया गया था, वह काम वहां नहीं हो रहा है और वहां के जिम्मेदार लोगों को भी उनसे कोई मतलब नहीं है. सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में ऐसे कई भवन और कार्यालय हैं, जो पूरी तरह लावारिस हालत में है. जहां नशेड़ियों और असामाजिक तत्व के लोगों के लिए सुरक्षित जगह बना हुआ है. व्यापार मंडल कार्यालय और गोदाम के अतिरिक्त कला भवन और विधानपार्षद द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन पूरी तरह लावारिस हालत में है. जहां असामाजिक तत्व और नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. इस भवन के जिम्मेदार लोग और प्रखंड प्रशासन द्वारा इसे सुरक्षित रखने में कोई रूचि नहीं रखी जा रही है. यदि इस भवन की साफ-सफाई कर इसे सही तरीके से सुरक्षित रखा जाये तो यहां विभागीय कामों का निष्पादन किया जा सकता है और लोग को सहूलियत भी मिल सकती है. व्यापार मंडल कार्यालय और गोदाम को सुरक्षित रखकर यहां व्यापार मंडल से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जा सकता है. वहीं प्रखंड मुख्यालय में बने कला भवन को भी यदि सुरक्षित रखा जाता तो यहां सभी प्रकार की विभागीय बैठक और कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति हो सकती है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने प्रखंड प्रशासन से इस तरह के लावारिस भवन और कार्यालय को चिह्नित कर उसे सुरक्षित रखने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है