दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की सुगम सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश

दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की सुगम सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश

By Dipankar Shriwastaw | July 28, 2025 7:00 PM

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में हुई डीएमसीएई की बैठक सहरसा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुगम सहभागिता करने संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श को लेकर डीएमसीएई की बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएमसीएई का गठन किया गया है. जिसके सचिव उप विकास आयुक्त एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीआरओ आईपीआरडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सचिव कोशी क्षेत्रीय दिव्यांग कल्याण समिति इसके सदस्य के रूप में नामित हैं. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि समिति का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है. जिसको लेकर यथाशीघ्र दिव्यांग मतदाताओं को सुव्यवस्थित निर्वाचन सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को नियमानुसार आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के बाद तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं निर्वाचक साक्षरता क्लब के माध्यम से नियमित अंतराल पर मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजन का निर्देश दिया. साथ ही सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध सुविधाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है