अपराध नियंत्रण, वारंट-कुर्की व शराब तस्करों पर सख्ती का निर्देश

अपराध नियंत्रण, वारंट-कुर्की व शराब तस्करों पर सख्ती का निर्देश

By Dipankar Shriwastaw | October 5, 2025 6:05 PM

मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, विधि-व्यवस्था को लेकर दिए गये निर्देश सिमरी बख्तियारपुर. अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सितंबर माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. यह बैठक अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, अपराध पर नियंत्रण, थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सुरक्षा तैयारी पर विस्तृत समीक्षा की गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें और पुराने मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में विशेष रूप से वारंट-कुर्की अभियान, शराब बरामदगी, शराब तस्करों की गिरफ्तारी तथा वाहन चेकिंग और गश्ती अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने न पाये, इसके लिए पुलिस बल की सक्रियता बनाए रखी जायेए. अपराध गोष्ठी के दौरान अधिकारीगणों ने आपसी समन्वय बनाए रखते हुए चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाने और जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी मजबूत करने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है