अविलंब भुगतान नहीं हुआ तो 17 से देंगे धरना

अविलंब भुगतान नहीं हुआ तो 17 से देंगे धरना

By Dipankar Shriwastaw | October 7, 2025 6:12 PM

बीएनएमयू के सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मियों ने सेवांत लाभ को लेकर कुलसचिव को दिया ज्ञापन सहरसा . भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तहत सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने विगत जून 2024 से अद्यतन सेवांत लाभ एवं बकाया राशि नहीं दिये जाने को लेकर विश्वविद्यालय कुलसचिव को ज्ञापन दिया. साथ ही इसकी प्रतिलिपि कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव उच्च शिक्षा, निदेशक उच्च शिक्षा को भी प्रेषित किया है. जानकारी देते सेवनिवृत्ति शिक्षक भूपेंद्र नारायण पीयूष, ललन प्रसाद आद्री, विनोद मोहन जायसवाल सहित अन्य ने कहा कि पिछले जून 1924 से अब तक सेवानिवृत हुए शिक्षकों को सेवांत लाभ एवं बकाया वेतन की राशि नहीं दी गयी है. इस संदर्भ में पिछले 23 सितंबर 2025 को भी संयुक्त आवेदन देकर सेवांत लाभ एवं बकाया वेतन भुगतान करने का आग्रह किया गया. लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सेवांत लाभ के मद में सरकार द्वारा हर महीने करोड़ों की राशि विश्वविद्यालय को दी जा रही है एवं अद्यतन सितंबर तक की राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है. बावजूद इसके जून 2024 से अद्यतन सेवानिवृत हुए किसी भी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान नहीं किया गया है. सेवानिवृत्त कर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं एवं कई महत्वपूर्ण कार्य बीमारी का समुचित इलाज, बेटी की शादी अर्थाभाव में रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के बकाया राशि का भुगतान अविलंब नहीं करने की स्थिति में 17 अक्तूबर से सभी सेवानिवृत्त कर्मी धरना को विवश होंगे. जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है