मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर बारिश में बंद हो सकता है आवागमन

मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर बारिश में बंद हो सकता है आवागमन

By Dipankar Shriwastaw | April 27, 2025 6:24 PM

सौरबाजार . प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री ग्राम योजना से बनी सड़क जर्जर हो चुकी है. जिस पर चलने में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सभी सड़कों की मरम्मत की मांग लगातार किये जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है. बैजनाथपुर-घैलाढ़ मुख्य मार्ग के मुसहरनियां से भगवानपुर बनचोलहा जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क पूरी तरह जर्जर है. वहीं सहरसा-मधेपुरा एनएच से खजुरी, परिहारपुर सहित अन्य कई गांवों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. रामपुर एवं रौताखेम पंचायत में भी कई सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जिस पर चलने में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इन सभी सड़कों की अविलंब मरम्मत कराने की मांग विभाग से की है. जिससे आने वाले बारिश के मौसम में जलजमाव एवं कीचड़ से मुक्ति मिल सके. इनमें कई ऐसी सड़कें हैं जिसकी मरम्मति नहीं कराने पर इस बार बारिश में इस पर आवागमन बंद होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है