तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचे लोग

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचे लोग

By Dipankar Shriwastaw | April 19, 2025 6:24 PM

कहरा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर-सुलिंदाबाद मुख्य सड़क के दुधैला चावड़ी टोला के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में एक बांसबाड़ी में घुस कर पलटते हुए सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गयी. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और कार पर सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये. लेकिन सभी सवारी चोटिल हो गये थे. जिसे परिजनों द्वारा चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज करवाया गया. घटना की सूचना सोनवर्षा कचहरी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवाकर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को सड़क पर लाया. लोगों ने बताया कि जेएच 15 एए 2334 नंबर की उजली बेलेनो चार पहिया वाहन मधेपुरा जिले के गम्हरिया लल्क्षमीनिया से सिमरी बख्तियारपुर के रायपुरा गांव लौट रही थी. जहां रास्ते में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. घटना को लेकर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है