सावन की श्रद्धामय बेला में शिवभक्ति से गूंज उठा हनुमान मंदिर परिसर

दीपों की रौशनी और बेलपत्र से सजे महादेव की झांकी ने माहौल को अलौकिक बना दिया

By Dipankar Shriwastaw | August 6, 2025 6:24 PM

पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक व शृंगार पूजा, भजन संध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब सिमरी बख्तियारपुर श्रावण मास की पावन बेला में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक चौक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक तथा महादेव के भव्य शृंगार पूजा का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ.श्रद्धालु भक्तगण मंदिर में जुटे रहे और ओम नमः शिवाय के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग का विधिवत पूजन कर जलाभिषेक किया .पूजा-अर्चना के बाद शाम में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को शिवमय कर दिया. भजन संध्या में भावविभोर हुए श्रद्धालु सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत मेरा भोला है भंडारी, जय शिवशंकर, जय त्रिपुरारी, कैलाश के वासी शिव शंभु.. जैसे भक्तिगीतों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. महिलाओं व युवाओं ने भी भजनों पर ताल मिलाकर भक्ति रस में डूबने का अवसर लिया. शृंगार पूजा बना आकर्षण का केंद्र मंगलवार रात नप क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में भव्य शृंगार में सजे पार्थिव शिवलिंग को देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे. चारों ओर फूलों की सजावट, दीपों की रौशनी और बेलपत्र से सजे महादेव की झांकी ने माहौल को अलौकिक बना दिया. इस मौके पर समाजसेवी शिवराज जायसवाल, नरेश शर्मा, मुकेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में मंदिर समिति के सदस्यों व स्थानीय युवाओं की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है