सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी
सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी
सौरबाजार. सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर सौरबाजार जीरोमाइल चौक के पास एक बाइक और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जख्मी में गीता देवी, राजमनी देवी, अभिमन्यु कुमार, सोनू कुमार, सुमन पोद्दार, राकेश कुमार, सुमित कुमार, रितिक कुमार शामिल हैं. सभी जख्मी लोग ऑटो में सवार होकर अररिया, रानीगंज से सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव जा रहे थे. जहां सौरबाजार के पास यह दुर्घटना हुई है. वारंटी को भेजा जेल महिषी. जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी के निर्देश पर एसआई अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने कोठिया हरदिया बासा निवासी वारंटी राजेंद्र महतो के पुत्र चंद्रशेखर महतों को निजी आवास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया. ममता ने जानकारी देते बताया कि न्यायालय अवमानना को लेकर कोर्ट से एनबीडब्लू वारंट जारी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
