गोरदाह पंचायत के कचरा भवन से ग्रिल, पाइप व चदरा की चोरी
थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के वार्ड 15 गोरियारी में स्थित कचरा भवन (अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई) में शनिवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
सलखुआ. थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के वार्ड 15 गोरियारी में स्थित कचरा भवन (अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई) में शनिवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोर भवन में लगे लोहे का ग्रिल, लोहे का पाइप तथा चदरा उखाड़कर फरार हो गये. रविवार की सुबह कचरा भवन पहुंचने पर पूरे सामान को गायब देख स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक हैरान रह गये. स्वच्छता ग्राही दिनेश कुमार ने तत्काल सलखुआ थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी हुए सामान की बरामदगी और आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कचरा भवन पंचायत स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन लगातार लापरवाही और सुरक्षा के अभाव में यहां चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने और कचरा भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
