बीएस कॉलेज सिमराहा में कदाचार मुक्त स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न
कदाचार मुक्त स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न
सहरसा . बनवारी शंकर महाविद्यालय में चल रहे स्नातक सीबीसीएस फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा रविवार को कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. जानकारी देते केंद्र निदेशक सह प्रधानाचार्य प्रो. डॉ योगेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को फोर्थ सेमेस्ट की परीक्षा संचालित की गयी. दो पालियों में संचालित परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई है. कदाचार पर पूरी तरह रोक लगाया गया. परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो.जयप्रकाश झा, प्रो शिव नारायण यादव, प्रो उमेश कुमार, प्रो अहमद हुसैन, प्रो शोएब आलम, प्रो दीपक कुमार सिंह, प्रो संतोष कुमार झा, प्रो. नूतन कुमारी, प्रो आशा कुमारी, प्रो. अंसार आलम सक्रिय रहे. प्रो जयप्रकाश झा ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
