दुकान से 1.10 लाख नकद समेत हजारों के सामान की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौक गांधी पथ रोड स्थित मामा बैंगल्स स्टोर नाम की एक दुकान में गुरुवार की रात हजारों की चोरी का मामला सामना आया है.
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौक गांधी पथ रोड स्थित मामा बैंगल्स स्टोर नाम की एक दुकान में गुरुवार की रात हजारों की चोरी का मामला सामना आया है. इसे लेकर दुकानदार राहुल कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके दुकान में गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का खिड़की टूटा हुआ है. वहीं दुकान के अंदर रखे एक गल्ले से 10 हजार रुपये नकद और दूसरे गल्ले से एक लाख रुपये सहित 21 चांदी के सिक्का की चोरी हो गयी थी. उसके बाद घटना की सूचना डायल 112 को दी गयी. जहां डायल 112 की पुलिस दुकान पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते सूचना सदर थाना को दी. जहां सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते छानबीन में जुट गयी. वहीं पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
