सूने घर से नौ हजार नगद सहित 30 हजार के सामान की चोरी

सूने घर से नौ हजार नगद सहित 30 हजार के सामान की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | December 12, 2025 6:25 PM

सहरसा . एक बार फिर से शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. इस कड़ी में गुरुवार की देर रात्रि गौतम नगर गंगजला में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया व हजारों के संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी बाल किशोर झा ने चोरी मामले को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि वे गौतम नगर गंगजला नजदीक कमल नारायण झा के घर वे दिलीप झा के मकान में भाड़े पर रहते हैं. बीते गुरुवार को कुछ काम से घर गये हुए थे. शुक्रवार की सुबह उनके मकान मालिक ने फोन कर घर में चोरी की सूचना दी. सूचना पर घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा है व घर का गोदरेज तोड़कर सभी सामान को क्षत विक्षत कर दिया गया. चोरों द्वारा चांदी का पायल, नगद नौ हजार रूपया सहित लगभग 30 हजार रूपये के सामान की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने चोरी गये सामानों की वापसी के लिए कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है