गुप्त तरीके से दें आपराधिक गतिविधि वाले लोगों की सूचना – एसपी

गुप्त तरीके से दें आपराधिक गतिविधि वाले लोगों की सूचना - एसपी

By Dipankar Shriwastaw | August 12, 2025 5:58 PM

एसपी ने जनसंवाद के माध्यम से सुनी लोगों की समस्या सौरबाजार . पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सोमवार को सौरबाजार थाना पहुंचकर जनसंवाद के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्या को सुनकर उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग करते हुए कहा कि सौरबाजार में रोड जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ हीं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह बने ब्रेकर के कारण बराबर दुर्घटना होती रहती है. जिसे हटाने की मांग की गयी. साथ ही लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता और गश्ती बढ़ाने की मांग की गयी. लोगों की समस्या सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोगों की समस्या के समाधान और अपराध नियंत्रण के लिए सहरसा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. सभी लोग अपने आसपास के आपराधिक गतिविधि वाले लोगों की सूचना गुप्त तरीके से दें, उन पर कार्रवाई होगी और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. जनसंवाद कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान समेत थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है