कोसी में पैर फिसलने से बच्ची डूुबी, तलाश जारी

कोसी में पैर फिसलने से बच्ची डूुबी, तलाश जारी

By Dipankar Shriwastaw | August 18, 2025 6:07 PM

महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के वार्ड नंबर दो सरौनी शर्मा टोला निवासी रवि चौपाल की नौ वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी का शौच के दौरान पैर फिसलने से कोसी में डूब गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के पूर्व मुखिया व राजद के वरिष्ठ नेता ललित कुमार यादव ने सीओ अनिल कुमार व थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार को मामला से अवगत कराया व एसडीआरएफ टीम से तलाशी अभियान चलाने का आग्रह किया. सीओ के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम के घटना स्थल का करीब घंटों तलाशी अभियान के बाद भी बच्ची को बरामद नहीं कर पाया. बच्ची के डूबने से ग्रामीणों व परिजनों में कोहराम बना है. लोगों ने अंचल प्रशासन से एसडीआरएफ जवानों से तलाशी अभियान फिर से चलाने की मांग की है. अवैध रूप से चयनित प्रधान शिक्षक के योगदान को किया अस्वीकृत पूर्व प्रभारी को विद्यालय संचालन का मिला निर्देश महिषी. क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित व कार्यरत नियोजित शिक्षक विनोद कुमार विमल के अवैध नियुक्ति मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर चयन मुक्ति की कार्रवाई के बाद फिर से प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाना विभागीय भ्रष्टाचार को उजागर करता है. बता दें कि न्यायालय आदेश पर श्री विमल को पदमुक्त किये जाने के बाद बीपीएससी द्वारा प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना लोगों को हतप्रभ कर रहा है. ऐसी चर्चा है कि परीक्षा पास करने के बाद इन्हें उर्दू प्राथमिक विद्यालय धपाड़ी में प्रधान शिक्षक के पद पर योगदान के लिए नियुक्ति पत्र भी हस्तगत कराया गया व योगदान भी लिया गया. मामले की जानकारी पर प्रभात खबर में खबर छपी व प्रशासनिक हलचल तेज हुई. खबर के संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक के आलोक में बीडीओ सह प्रभारी बीईओ सुशील कुमार ने आनन फानन में योगदान अस्वीकृति आदेश जारी किया. बीडीओ ने तत्काल प्रभाव से नियुक्ति व योगदान को रद्द करते पूर्व प्रभारी तपेश्वर कुमार दीपक को विद्यालय संचालन का निर्देश दिया है. ……………………………………………………………… एक अभियुक्त व दो नशेड़ी गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा थाना पुलिस ने पंचगछिया गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त विश्वनाथ कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया. पुलिस जल्द ही इस कांड के अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. वहीं पटोरी बाजार एवं सिहौल गांव में छापेमारी कर दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये नशेड़ियों की पहचान बिहरा निवासी बबलू कुमार व सहरसा निवासी मो रसूल के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया एवं जांच के बाद न्यायालय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है