अज्ञात चारों ने चार लाख से अधिक के बिजली तार की कर ली चोरी
अज्ञात चारों ने चार लाख से अधिक के बिजली तार की कर ली चोरी
पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र के धबौली पश्चिमी पंचायत में अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग चार लाख की बिजली तार काट लिए जाने पर गुरुवार को पतरघट थाना में आवेदन देकर कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता स्वराज आनंद ने कहा कि बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत तार काट लिए जाने की सूचना पर उनके नेतृत्व में मानव बल अमर नारायण सिंह, विक्रम कुमार सिंह के साथ पहुंचने पर देखा कि धबौली पश्चिमी पंचायत स्थित शिवदत्त स्थान से आगे बहियार में 38 पोल का एसीआर वायसल, कंडेक्टर तीन फेज एवं 20 एलटी पोल का केबल तार काट लिया गया है. जिससे बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को चार लाख 22 हजार 812 रुपये की क्षति होने की बात कहते अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कनीय विद्युत अभियंता ने कहा कि चोरी होने से विद्युत आपूर्ति बहाल करने में काफी परेशानी है. इस क्षेत्र में किसानों के खेतों में पटवन का कार्य पूर्ण रूपेण बाधित है. जबकि इससे पूर्व भी काफी मात्रा में बिजली तार काटने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
