एक साथ चार भैंस की चोरी
एक साथ चार भैंस की चोरी
सोनवर्षाराज. प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के बैठ मुशहरी गांव के वार्ड नंबर 8 से बीते 3 अक्तूबर की रात एक साथ चार भैंस की चोरी करने का एक मामला सामने आया है. भैंस चोरी को लेकर गांव के शत्रुघ्न महतो की पत्नी मंजू देवी ने एक आवेदन बसनही थाना में देकर गांव के ही गोपाल मंडल, रूपक कुमार व दीपक मंडल पर भैंस चोरी करने का आरोप लगाया है. जिसमें घटना का कारण पुराना विवाद बताया है. आवेदन के अनुसार बीते शुक्रवार की रात मंजू देवी के दरवाजे पर बंधी तीन भैंस व उसके चचेरी बहू कैली देवी के दरवाजे पर से एक भैंस की चोरी उपरोक्त सभी व्यक्ति के द्वारा कर ली गयी. जिसकी कीमत लाखों में बतायी जाती है. घटना का कारण बताया कि कुछ दिन पहले उपरोक्त व्यक्ति से मंजू देवी को विवाद हुआ था. जिसमें महिला को बर्बाद करने की धमकी दी गयी थी. जिससे पीडित किसानों ने आशंका जताई है कि उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा ही भैंस चोरी की गयी है. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि भैंस चोरी का आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
