खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से पांच घर खाक

खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से पांच घर खाक

By Dipankar Shriwastaw | April 25, 2025 6:07 PM

लाखों का सामान जलकर हो गया राख पतरघट. जम्हरा पंचायत स्थित वार्ड 4 में शुक्रवार को चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से घर में आग पकड़ने से 5 घर सहित उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. टट्टी व चदरा के घर में लगी आग की लपटें देख पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक जम्हरा वार्ड 4 निवासी मो.फरीद, मो नसीम, मो यूसुफ, मो नसरुद्दीन, मो रुस्तम का घर सहित उसमें रखा सारा समान को जल कर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि मो नसरुद्दीन के घर में पहले आग लगी थी. उसके बाद जब ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तब तक पांच घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया तथा ग्रामीणों की सक्रियता से अन्य घर को जलने से बचा लिया गया. पीड़ित गृहस्वामी ने आग लगने से लगभग पांच लाख की क्षति होने की बात कही है. इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई करते सरकारी स्तर से सहयोग किये जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है