अग्निशमन कर्मियों ने मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
अग्निशमन कर्मियों ने मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
सहरसा . अनुमंडल अग्निशामलय द्वारा शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड 10 सहित विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां लोगों को आग से सुरक्षा की जानकारी देते मॉकड्रिल के माध्यम से बचाव की जानकारी दी गयी. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि शनिवार नगर निगम के शहीद चौक वार्ड 35, बरियाही के बेलहा सहित दर्जनों जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर प्रधन अग्निक विकाश कुमार, अग्निक चालक रतन कुमार गुप्ता, अग्निक कुंदन कुमार, अनुपम रजक सहित सौरबाजार थाना, नवहट्टा थाना, महिषी थाना एवं जलई थाना के अग्निशमन कर्मियों ने अलग-अगल स्थानो पर कुल 20 मॉकड्रिल एव जन-जागरूकता ग्रामिणों के बीच जाकर किया. साथ ही आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए महत्पूर्ण जनकारी दी. जिसमें गैस सिलेंडर की आग, बिजली की आग, गांव की आग, झुग्गी झोपडी की आग व उपकरणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं अग्निशमन सेवा का सरकारी नंबर एवं लीफलेट के माध्यम से जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
