मनिहारी व शृंगार दुकान के गोदाम में लगी आग, 10 लाख के मूल्य का जला सामान
नगर निगम क्षेत्र के मुख्य बाजार दहलान चौक के निकट शनिवार देर रात्रि एक मनिहारी दुकान के गोदाम में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के मुख्य बाजार दहलान चौक के निकट शनिवार देर रात्रि एक मनिहारी दुकान के गोदाम में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से गोदाम में रखा लगभग 10 लाख का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. हालांकि अगल-बगल के दुकान में क्षति नहीं हुई. कृष्णा नगर वार्ड 37 निवासी पीड़ित व्यवसायी दीपक कुमार गुप्ता ने सदर थाना में दिये आवेदन में कहा कि वे मनिहारी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शनिवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे दहलान चौक वार्ड 14 होटल एंबेसी से सटे उनके गोदाम में आग लग गयी. उस वक्त वे घर पर थे एवं मोबाइल से सूचना प्राप्त होते ही वे दुकान पर तत्काल पूरे परिवार के साथ पहुंचे. तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद एवं दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक उनके गोदाम में जमा लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का मनिहारी एवं शृंगार का सामान जलकर राख हो गया.बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग
इस बाबत जिला अग्निशमन पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल अनुमंडल अग्नि शामक पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव, सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में दो बड़ी एवं एक छोटी अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची व चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यवसाय दीपक कुमार ने बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बतायी है. उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के मनिहारी एवं शृंगार सामग्री जलने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि दूसरी घटना सौरबाजार प्रखंड के कचरा कढैया पंचायत के फोरसाही गांव में घटी. जहां एक झोपड़ी में आग लगी एवं झोपड़ी जल गयी. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मौके पर प्रधान अग्निक प्रदीप कुमार तिवारी, प्रशांत कुमार, चालक विश्वजीत कुमार, उत्तम कुमार, कर्मी अमित कुमार साह, अंकुर कुमार, अनुपम रजक, चितरंजन कुमार, कुंदन कुमार, ममता कुमारी, शिव शंकर कुमार ने आग बुझाने में अपना अहम योगदान दिया.खाना बनाने के दौरान आग लगने से चार घर जलकर राख
सौरबाजार. सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 सकाली बासा में खाना बनाने के दौरान आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. घटना शनिवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात कढ़ैया पंचायत के सकाली बासा में खाना बनाने के दौरान हेमन यादव, राजकुमार यादव और रमेश यादव के घर में अचानक आग लग जाने से घर में रखा कपड़ा अनाज समेत घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं जलकर राख हो गयी है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों और अग्निशामक की टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना के बाद पीड़ित परिवार को रहने खाने के लाले पड़ रहे हैं. सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
