सहरबा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

सहरबा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | April 19, 2025 5:53 PM

सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सहरबा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव व मनोज यादव के बीच वर्षो से पुश्तैनी खतियानी जमीन विवाद चल रहा है. जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. एक पक्ष फैसले से मुकर जाते थे. राजेंद्र यादव अपने घर पर हिस्से की जमीन में शौचालय बना रहा था. जिसे मनोज यादव सहित अन्य ने रोक दिया. वहीं मनोज यादव पोखर के पास अपने दखल की जमीन को जोतने गया था. जिसे राजेंद्र यादव सहित अन्य रोकने गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी. इस घटना में मनोज पक्ष से मनोज यादव, दीपक यादव, ब्रजेश यादव व ललटू यादव वहीं राजेंद्र पक्ष से राजेंद्र यादव, महरू यादव, शंभु यादव, रंधीर यादव व रंजीत यादव जख्मी हो गया. इस मारपीट की घटना में गोली फायरिंग किये जाने की सूचना भी मिल रही है. लेकिन पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नही की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112, बिहरा व सहरसा पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि राजेंद्र यादव व मनोज यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. घटना स्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है